

रुद्रपुर – एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर ऊधम सिंह नगर पुलिस का सोशल मीडिया सैल सोशल मीडिया साईड पर कड़ी नज़र रखे हुए है,एक युवक को अपनी तमंचे के साथ फोटो व्हाट्सप्प ग्रुप में डालना महंगा पड़ गया. फोटो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को धर दबोचा। अब युवक जेल की हवा खा रहा है।
आप को बता दे कि दो दिन पहले एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो शोशल मीडिया साईड व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर की थी। पुलिस ने युवक की पहचान कर प्रीत विहार रम्पुरा क्षेत्र उसे गिरफ्तार कर लिया,साथ ही उसके कब्ज़े से 12 बोर के तमंचे के साथ दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इस युवक की सारी गुंडागर्दी उतर गई।

कुछ युवक अवैध रूप से तमंचा रखने को शौक समझ रहे है,और उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर अपना रूतबा दिखाने की कोशिश करते है। लेकिन अब अवैध हथियारों से सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना महंगा साबित होगा। एसएसपी मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस का साईबर सैल ऐसे युवको पर नज़र रखे हुए है।
एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भी व्यक्ति यदि अवैध हथियार या अपने हथियार का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।