

रुद्रपुर – महानगर के वार्ड 13 में हो जा रहे उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आरिफ अली जीत का दावा किया हैं,उनका दावा है कि वो मतदाताओं की पहली पसंद बन गए हैं। जनता उन्हें ही जितायेगी।
आरिफ अली ने कहा कि वो यह चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में आम जनता के लिये बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे और उनकी कसौटी पर खरे उतरेंगे।
आरिफ अली का प्रचार के दौरान सभी वर्गों के उनको समर्थन कर रहे हैं। जगह-जगह युवा प्रत्याशी का स्वागत भी हो रहा है। मतदाताओं के समर्थन से आरिफ काफी खुश हैं।
प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जनता का आशीर्वाद मिला तो वह वार्ड की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का जिस प्रकार समर्थन मिल रहा। उससे उसकी जीत निश्चित है। मोहम्मद आरिफ ने कहा कि वार्ड के लोगों की पेशानियों को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। वार्ड के लोगों की समस्याओं के समाधान को वह हमेशा तत्पर रहेंगे। जनता के आशीर्वाद से वह चुनाव जीतेंगे।