– अज़हर मलिक
कधीपुर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी, लेकिन पुलिस की जांच में पत्नी का यह कुकर्म छिप नही पाया। कातिल बना आशिक ओर अब उसकी महबूबा गिरफ्तार हो गए है।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी मुकेश का विवाह वर्ष 2015 में उत्तराखण्ड काशीपुर की रहने वाली उर्मिला से हुआ था और शादी के बाद मुकेश अपनी पत्नी की खातिर अपने मां-बाप अपने भाई बहन को छोड़ काशीपुर में ही रहने लगा था। इसी बीच पत्नी का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले फैजान नाम के युवक से हो हो गया। दोनों की लव स्टोरी में रोड़ा बन रहे मासूम पति को रास्ते से हटाने के लिए फिर सनकी आशिक फैजान और सिरफिरी महबूबा उर्मिला ने रच डाला षड्यंत्र।
यह मामला 30 अप्रैल 22 का है, शराब पिलाने के बहाने मुकेश को फैजान ने सर पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। उसके शव को दबा दिया था।
पत्नी ने पति की गुमशुदगी की कहानी बनाकर इसको छुपाने की कोशिश की थी। लेकिन उर्मिला की बात पर सास को यकीन नही था।
उसने काशीपुर आकर अपने लापता बेटे की दास्तां काशीपुर पुलिस को बताई, पुलिस ने बूढ़ी मां की बात सुनकर मामले की तफ्तीश की तो लापता मुकेश के लापता होने की गुत्थी सुलझा कर नाजायज रिश्ते का खुलासा कर हत्यारे आशिक ओर उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।
