व




काशीपुर – नगर में पिछले काफी दिनों से जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी दस्तक देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी गुलदार, अजगर तो कभी हिरण बारहसिंघा तो अब सेही , जंगली जानवरों की दस्तक से गांव क्या शहर में भी अब लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।आबादी वाले क्षेत्र में घूमते हुए सेही का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई।
इन दिनों रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आना-जाना आम सा गया है। गुलदार ,अजगर तो कभी हिरन ,बारह सिंगा, काशीपुर में आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी दस्तक दे चुके हैं। तो अब काशीपुर के विजय नगर मोहल्ले में सेही ही नाम का एक वन्यजीव भी घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसके पीछे गली के कुत्ते पड़ गए सेही ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे पार्षद के सीसीटीवी में कैद हो गया। कुत्तों के लिए सुकून की बात यह रही कि सेही ने अपने कांटे नही छोड़े।



