



काशीपुर – सावधान ! हो जाइये 2020 तो गुज़र गया,आज उसका आखरी दिन है। लेकिन भविष्यवक्ताओं का कहना है कि आने वाला 2021 गुज़रे साल से भयानक होने वाली है। देश को अभी और भयानक परिस्थितियों से गुजरना पडेगा । कोरोना का नया अवतार और ज्योतिषी की भविष्यवाणीया दोनों की भयानक डराने वाली है। ज्योतिष भविष्यवाणी कर रहे है कि 2020 के मुकाबले 2021 और भयानक होगा जो दुनिया को प्रलय की तरफ ले जा रहा है।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की मार लगभग पूरे साल देश के साथ पूरी दुनिया ने झेली है। देश की जनता बस जैसे-तैसे 2020 के गुजरने का इंतजार कर रही थी। गुजरते साल में कोरोना कि बैक्सीन बनाने के भी कई देशों ने दावे किए थे।जिससे लोगों में उन दावों से कुछ उम्मीद जगी थी। 2021 तक वैक्सीन आ जाने से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को राहत मिलेगी ताकि परिस्थितियां ठीक हो सके। इंसानी जीवन पटरी पर लौट सके।
लेकिन कोरोना का नया अवतार और भी भयानक रूप में देखने को मिल रहा है। कोरोना का नया अवतार और ज्योतिषी भविष्यवाणी दोनोंं ही डरावनी है। ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर भरोसा करें तो 2020 से भी भयानक 2021 की परिस्थितियां होंगी। अभी वैश्विक महामारी का अंत नहीं होने वाला है और लोगों के जीवन में अभी नई-नई परेशानी आने की संभावना है।
काशीपुर के विद्वान पंडित अरुण कुमार त्रिवेदी की भविष्यवाणी पर भरोसा करेंं तो दुनिया अभी प्रलय के ख़तरे के करीब पहुंच रही है। नया साल पूरी दुनिया के लिये खतरे का आगाज़ लेकर आने वाला है। जनहानि बढ़ेगी लोगो के जीवन अस्तव्यस्त होंगे।
वही कोरोना के नये भयानक अवतार और ज्योतिषी की भविष्यवाणी से अलग
सधे हुए अंदाज़ में कांग्रेस प्रदेश सचिव अलका पाल ईश्वर से प्रार्थना की है कि 2020 की पुनरावृत्ति 2021 में ना हो। आम जनजीवन सामान्य हो सके।
बहरहाल ज्योतिष विद्या में विश्वास रखने वाले नये साल को भी भयानक मानते है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियाँ सच होंगी या नहीं ?



