


काशीपुर – एक ओर किसानों के लिए कृषि बिल मुसीबत का पहाड़ बना हुआ है, तो वहीं किसानों पर भगवान मेहरबान हैं। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती हैं, क्यों कि ये बारिश उनकी फसलों के लिए बरदान साबित हो सकती है। गेंहू,गन्ना,आलू ओर मटर की फ़सल के लिए बारिश लाभकारी है। तो वहीं पहाड़ी क्षत्रो में वर्फवारी से ठंड का प्रकोप बड़ा दिया है ।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर में आधी रात्रि से हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिससे किसानों की फसलों को लाभ मिलेगा।पिछले दो दिन से ऊधम सिंह नगर कोहरे चपेट में था। जिससे जनपदवासियों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा था। लोग आग जला कर अपनी ठंड को दूर कर रहे थे। तब इसी बीच बारिश के होने से मौसम ने करवट बदल ली। हो रही बारिश से कोहरे से तो निजात मिली ही है लेकिन बारिश किसानों की फसल के लिये लाभकारी साबित हो रही है। जहां किसानों के लिए कृषि बिल एक गले की फांस बना हुआ है और किसान आंदोलन में अपने घरों से वेघर हैं उसी बीच भगवान की भगवान की मेहरबानी ने उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कराहट लाई है। जब कि यदि ज्यादा बारिश हुई तब मटर ओर आलू की फसल नष्ट भी हो सकती है जो कि किसानों के लिये एक चिंता का विषय भी बना हुआ है। किसान विपिन काम्बोज की माने तब ये बारिश किसानों के फायदे की है इस बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा फायदा होगा।




