


बाजपुर – खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भले ही प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है तो वही सरकार की योजनाओं से वंचित रह रहे बाजपुर की खेल प्रतिभाओं को तराशने वह उन को मंच देने के लिए बाजपुर इंटर कॉलेज प्रबंधन आगे आया है। बाजपुर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले एवं नगर के अन्य युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम की तर्ज पर एक आधुनिक खेल मैदान बनाने का वादा किया है। जिसको लेकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने मैदान को तैयार कराने के लिए कार्य शुरू करा दिया है।

बता दें कि बाजपुर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से खेल स्टेडियम उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही थी जिसके चलते कई वर्षों से बाजपुर कामिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम अधर में लटका हुआ है यही कारण है कि युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए कोई मंच उपलब्ध नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बाजपुर इंटर कॉलेज समिति के अध्यक्ष पंडित अविनाश शर्मा से मिनी स्टेडियम उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसके चलते बाजपुर इंटर कॉलेज समिति के अध्यक्ष पंडित अविनाश शर्मा ने खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इंटर कॉलेज के मैदान को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में तब्दील करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते आज पंडित अविनाश शर्मा ने खुद ही ट्रैक्टर की मदद से मिनी स्टेडियम को तैयार करने के लिए कार्य का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं ऐसे में वह खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हैं जिसको लेकर उन्होंने बाजपुर इंटर कॉलेज के मैदान को मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में तब्दील करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 22 कैबिनेट मंत्री होने के बाद बाजपुर के युवाओं को स्टेडियम उपलब्ध ना होना यह बाजपुर क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज के मैदान में बनने वाले मिनी स्टेडियम में फुटबॉल हॉकी वॉलीबॉल क्रिकेट के साथ-साथ इनडोर बैडमिंटन तथा रेसिंग ट्रैक की सुविधा खिलाड़ियों को दी जायेगी।