


बाजपुर – अब यहां की स्कूली छात्राओं ने कृषि कानून के विरोध में भगत सिंह चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की। साथ ही छात्राओं ने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने की भी सरकार से मांग की।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान विगत माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद भी किया था लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांग को नहीं सुना जा रहा है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बाजपुर के भगत सिंह चौक पर स्कूली छात्राएं अब सामने आई है। जहां छात्राओं ने पोस्टर बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि भरी ठंड में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों पर आंसू गैस और वाटर कैनन से प्रहार किया जा रहा है। जिससे किसान आहत हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों पर जो पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए और सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए।