– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – इस वीडियो में देखिये कैसे तीन महिलाये और एक पुरुष सोनारीका बाई बंसल ज्वैलर्स में पहुंचते है और शोरूम कर्मचारियों से सोने की चैन दिखाने को बोलते है।
तीन चोरनिया और उनका पुरुष साथी कर्मचारी को बातो में उलझते है और इसी बीच एक चोरनी बड़ी सफाई से सोने की चैन को पार कर लेती है। फिर यह सभी लोग शोरूम से बाहर निकल जाते है। जब तक चैन चोरी का आभास होता है तब तक यह चोरनियो का गिरोह उड़नछू हो जाता है।
चोरी की यह घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, इस चोरी की वारदात की सूचना बाद में पुलिस को दी गई और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल का कहना है कि सभी ज्वैलर्स को सावधान रहना चाहिये, महिलाओ का यह गिरोह घूम रहा है। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम से लगभग डेढ़ तोले सांजे की चैन चोरी हुई है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख दस हज़ार है।