– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – लोकसभा चुनाव मे उत्तराखंड मे पाचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयों ने विजय हासिल की है, उत्तराखंड मे सबसे बडी जीत नैनीताल-ऊधम सिंह लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने हासिल की है। उन्होंने रिकॉर्ड 3,34,546 वोट से जीत हासिल की है।
विधायक शिव अरोरा ने जनता व कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड मे सर्वधिक जीत के अंतर वाली विधानसभा रुद्रपुर को बनाया, जहाँ से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत का अंतर 64000 रहा, जिसमे पोस्टर बेलेड के परिणाम रात तक आने है तो ऐसा अनुमान है की रुद्रपुर की जीत का अंतर 66000 के पार जायेगा। जो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक का सबका बडी जीत का अंतर रुद्रपुर विधानसभा मे देखने मे आया है।
इस जीत पर अपनी कुशल रणनीति के लिए जाने जाने वाले विधायक शिव अरोरा की कार्यकुशलता का लोहा सबने मना है, जो उन्होंने अपने जनता के बीच मे मजबूत पकड़ व कार्यकर्ताओ की मेहनत के दम पर अजय भट्ट की जीत मे रुद्रपुर विधानसभा से जीत का अंतर सर्वाधिक मददगार सबित हुआ।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जिस प्रकार अजय भट्ट की जीत उत्तर भारत की टॉप 5 मे सबसे बडी जीत है, तो वही रुद्रपुर विधानसभा से भी जीत का अंतर उत्तर भारत की शीर्ष मे गिनी जायेगी। विधायक शिव अरोरा ने जनता जनार्दन का आभार जताया। जिन्होंने अजय भट्ट की जीत को इतना विशाल बनाया।