
किच्छा – कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ को विजयश्री दिलाने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख मीनू कोली,सभासद सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में मातृशक्ति ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की।
बुधवार को खराब मौसम के बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ के पक्ष में सभासद सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में मातृशक्ति को घर घर जाकर महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए खराब मौसम भी उनकी डगर को नहीं रोक पाया। मातृशक्ति में एक जुनून पैदा है कि इस बदलाव की लड़ाई को अंतिम छोर तक पहुंचाना है। कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का जुनून लिए मातृशक्ति ने बारिश में भीग कर भी एक पल भी गवाना उचित नहीं समझा।
मातृशक्ति ने महिला मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने के कांग्रेस के प्रयासों को हमें नहीं भूलना चाहिए। कांग्रेस सरकार में ही महिलाओं का हित सुरक्षित है। सभासद सिमरनजीत कौर ने आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग योगदान करने की अपील की ताकि उत्तराखंड में विकास का चक्र शुरू हो सके।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख मीनू कोली,सभासद सिमरनजीत कौर, बलविंदर कौर, अनिशा बेहड़, आरती सिड़ाना, सुधा जोशी आदि साथ थे।