

बाजपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रही आशा वर्कर्स को कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा ने समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने पर आशा वर्कर्स की मांगों को पूरा कराए जाने का प्रयास करने की बात कही।
बता दें कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 1 सप्ताह से आशा वर्कर्स 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन कर रही है। जहां रविवार को आशा वर्कर्स के कार्य बहिष्कार को कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से आशा वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित करने समय है तो 12 सूत्रीय मांगे पूरी किए जाने की मांग की।
इस दौरान सुनीता टम्टा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में आशा वर्कर्स ने फ्रंट लाइन में रहते हुए कार्य किया है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए आशा वर्कर्स की मांगों को अनसुना कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही आशा वर्कर्स की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा और इसका समाधान कराया जाएगा।