

– हिमांशु तिवारीरुद्रपुर – उत्तराखंड की संस्कृति और युवा प्रतिभाओ को फिल्म में किरदार निभाने का मौका देने वाली पहली बार हिंदी और उत्तराखंडी भाषा में बनने वाली फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ का कल दोपहर 2 बजे एमिनिटी स्कूल में भव्य मुहूर्त संपन्न होगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा विशिष्ट अतिथि के रूम शामिल रहेंगे।


कार्यक्रम के अनुसार दोनों अतिथियों द्वारा नवरात्र के पहले दिन फिल्म के मुहूर्त शॉट की फ्लैप संयुक्त रूप से दी जायेगी। इसके बाद विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर मुहूर्त किया जायेगा। मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो जायेगी।
यह जानकारी देते हुए ‘दून एक्सप्रेस’ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान ने बताया कि यह फिल्म पाण्डेय एंटरटेंमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। इसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे है। फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मो में डायरेक्शन दे चुके कमल मेहता कर रहे है। फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर वरुण खुराना है। जबकि इस फिल्म की कहानी अनुगृह अग्निहोत्री ने लिखी है।

‘दून एक्सप्रेस’ एक ऐसी संघर्षशील बच्ची की कहानी है, जो अपने जीवन को कामयाब करने के लिये कठिन संघर्ष करती है। फिल्म की कहानी न सिर्फ बच्चो को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करेगी बल्कि उनके सपनो को पूरा करने में मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
‘दून एक्सप्रेस’ में उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओ को काम करने का मौका दिया गया है। मुख्य भूमिका में रुद्रपुर की रितिका शर्मा है। जबकि हल्द्वानी के मनोज जोशी, जगजीवन कत्याल, शालिनी सहित अन्य स्थानीय कलाकार विभिन्न किरदारों में नज़र आयेंगे।























