– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता की केंद्रीय कैबिनेट में हुई. बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के 12 शहरों में 28602 करोड़ की लागत से औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया है जिसमें उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खुरपिया फॉर्म को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात मिली है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया है।
सांसद भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात से प्रदेश में विनिर्माण क्षमता और आर्थिक विकास में वृद्धि होगी और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जिससे राज्य में बेरोज़गारी कम होगी।