– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – नगर की पाश कालोनी मेट्रोपोलिस में बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने वाले चार अभियुक्तों को थाना पुलिस पंतनगर ने गिरफ्तार किया है। अभी इस मामले में पांच लोग फरार है। पुलिस उनको भी गिरफ्तारी के प्रयास के रही है।
आपको बता दे बीते दिनों 18 अगस्त की रात को नकाबपोश बदमाशों ने पॉश मेट्रोपोलिस कॉलोनी में हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मधु राय के पुत्र पीयूष भाटिया पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत फुटेला पुत्र मोहन फुटेला,विक्रांत के भतीजे अक्षय फुटेला पुत्र अजय फुटेला,विकास गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता,कपिल हुड़िया पुत्र दर्शन लाल को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। जबकि इनके पांच साथी फरार है।
इस मामले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह भाजपा नेत्री के पुत्र पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया था। उसका अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस मामले में मनमोहन राय द्वारा पंतनगर ठाणे में FIR-125/2024 U/S 3(5)/109/118(1)/191(2)(3)/333/ 351(2)(3) BNS में दर्ज करवाई थी, जिसमे
विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता व अन्य के विरुद्ध 19 अगस्त में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने सीडीआर का अवलोकन किया, जिसमें घटना कारित करना प्रकाश में आया है। अभियुक्तगणो को उसके जूर्म धारा 61(2) BNS सपठित धारा 109 BNS से अवगत कराते हुए हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया।