– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर मिले रुद्रपुर नर्स तस्लीम जहाँ की हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मंजुनाथ टीसी ने एसआईटी गठित की है।
एसआईटी में दो एसपी,एक सीओ सहित बीस दारोगा,सिपाही शामिल है। जो नर्स तस्लीमा के अस्पताल से लेकर उसके गायब होने उसके साथ रेप करके हत्या करने तक पूरे मामले की हाई क्वालिटी फोरेंसिक के साथ खुलासे पर उठ रहे सवालों पर भी बारीकी से जांच करेगी।
इस हत्याकांड के बाद राजनैतिक, सामाजिक एवं छात्र नेता मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे। एक तरह से यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ रहा था। अब एसआईटी घटना से सम्बंधित विवेचना ठोस भौतिक और तकनीकी साक्ष्य एकत्र करेगी।
आपको बता दे कि 30 जुलाई को वसुंधरा कॉलोनी की रहने वाले नर्स तस्लीम जहाँ लापता हो गई थी और 31 जुलाई को कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। आठ अगस्त की शाम को डिबडिबा यूपी स्थित एक खाली प्लाट में नर्स का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था।
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरा अन्य साक्ष्यों के आधार पर विगत 14 अगस्त को खुलासा कर बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तस्लीम जहाँ के परिवारजन ने इस खुलासे पर सवाल उठाये थे। मामला लगातार तूल पकड़ रहा था। अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस नर्स हत्याकांड को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अपराध,ट्रैफिक एसआईटी द्वारा की जा रही, कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।