– इंडिया नज़र ब्यूरो
मिलक – मिलक कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक पंकज यादव द्वारा ग्राम लखीमपुर विष्णु में मामूली विवाद में हुए समझौते और 107/116 पाबंदी की कार्रवाई के बाद भी एक पक्ष के घर में जाकर बदसलूकी करते हुए चार लोगों को शांति भंग में जेल भेज दिया। वहीं दूसरे पक्ष के साथ मित्रवत व्यवहार करते रहे जिसको लेकर विश्व हिंदू महासंघ तथा भाईचारा एकता मंच ने क्षेत्राधिकारी मिलक सहित शासन प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम लखीमपुर विष्णु में राम बहादुर एवं हरस्वरूप पक्ष में विवाद हो गया था जिसको ग्राम वासियों द्वारा समाप्त कर दिया गया था। वहीं पुलिस द्वारा 107 /116 पाबंदी की कार्रवाई भी पूर्ण कर दी थी। उसके बाद राम बहादुर से द्वेष भावना रखते हुए दरोगा पंकज यादव ब पुलिसकर्मी द्वारा राम बहादुर के घर में घुसकर बदसलूकी की गई तथा कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाने के बाद राम बहादुर पक्ष से चार लोगों को शांति भंग में जेल भेज दिया जबकि दूसरे हर स्वरुप पक्ष के साथ मित्रवत व्यवहार किया जो नियम विरुद्ध व मानव अधिकार अधिकारों का हनन है।
भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के. पी. गंगवार एवं कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने इस संबंध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी तथा कार्रवाई न होने पर आंदोलन भी किया जाएगा।
इसी मामले में हिंदू महासंघ के पदाधिकारियो ने भी शासन प्रशासन को एक शिकायती पत्र सोपा है इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार,कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार,स्वामी आधार श्रीवास्तव,सूरज पटेल,गजेंद्र सिंह गंगवार,जितेंद्र कुमार, सुशील गंगवार,कमल पटेल,कपिल शर्मा,सुरेश पटेल,धर्मेंद्र,सूरज पटेल आदि लोक आदि दर्जन लोग मौजूद थे।।