– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – ”आज हम जो आज़ादी की सॉस ले रहे है, यह आज़ादी हमे हज़ारो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत के बाद मिली है। हमे उन शहीदो का नमन करना चाहिये और नई पीढ़ी को आज़ादी की गाथा सुनानी चाहिए ,जिससे वो समझ सके कि अंग्रेज़ो की बेड़ियों से आज़ाद होने में कितने अत्याचार सहने पड़े और शहादत देने पड़ी।”
यह विचार उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि 15 अगस्त जश्ने आज़ादी के मौके पर प्रधान मार्किट में आयोजित ‘भव्य देशभक्ति कार्यक्रम’ में व्यक्त किये।
इस समारोह में मुख्य अतिथि कौस्तुभ मिश्रा ने ‘भारत की आजादी के महत्व’ पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इस आजादी को सहेज कर रखने की सलाह दी।
जश्ने आज़ादी 15 अगस्त के मौके पर यह कार्यक्रम डिजी डैश अकादमी, टुडे न्यूज़ 9 एवं एवल्को ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण करके हुई। बाद में न्यू होली चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने विशेष रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। साजिद बैंड ने देशभक्ति के संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने ‘डिजी डैश अकादमी’ के संस्थापक दानिश मलिक, एवल्को ग्रुप के मालिक शमशाद और टुडे न्यूज़ 9 के संचालक एवं मोटिवेशनल स्पीकर मोनिस मलिक को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जश्ने आज़ादी कार्यक्रम में किच्छा के कोतवाल सुंदरम शर्मा ने युवाओं को नशे की बढ़ती लत और उससे हो रहे नुकसान से युवा पीढ़ी को सचेत किया। उन्होंने कहा कि नशा एक ज़हर की तरह फैल रहा है, इसे हम सबको मिलकर रोकना है। जिससे युवा पीढ़ी गलत डिसा में न भटक जाये। साथ ही उन्होंने अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने पर डिजी डैश अकादमी, एवल्को ग्रुप और टुडे न्यूज़ 9 का आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार नाहिद खान और कार्यक्रम के होस्ट डॉ. शहनवाज अहमद मलिक को सामाजिक कार्यकर्ता नज़ाकत खान और उनकी टीम ने विशेष सम्मान से नवाजा। उन्होंने स्कूल के बच्चो को भी पुरूस्कार देकर सामनित किया और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
इस समारोह में विशेष रूप से तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी, इश्तियाक अहमद मुख्तार, नजाकत खान, पूर्व सभासद अखलाक मलिक, इलियास अहमद, हाफिज अहमद, कफील अहमद, अरशद मलिक, सभासद दानिश मलिक, फरहाज मलिक, फुरकान मलिक, और जावेद मलिक (जक्कू) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।