– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – नगर निगम सभागार में 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम को समर्पित रही। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शहीदों और देश की क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं पूर्व सैनिकों की मांग पर ” जिला मुख्यालय में सैनिक कैंटीन न होना,” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा के समक्ष रखी गई। जिसको जल्द ही पूरा करने का आश्वासन विधायक से अरोड़ा ने दिया और पूर्व सैनिकों के लिए एक डेंटल चेयर उपलब्ध कराने की घोषणा की वहीं पूर्व सैनिक खड़क सिंह कार्की जानकारी साझा की शहीदों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान 10 लाख बड़ा कर 50 लाख कर दिया गया है सहित परिवार के सदस्य नौकरी के लिए समय पहले दो वर्ष का था अब बढ़कर 5 वर्ष तक कर दिया है ,शहीद परिवारों को पहले जिलाधिकारी कार्यालय में रोजगार देने का प्रावधान था अब किसी भी विभाग में योग्यता के अनुसार सामा योजन किया जाएगा । विभागीय संविदा कर्मी को अब उपनल के समान अवकाश मिलेगा ,पहले यह नहीं था।
वही कार्यक्रम के संचालक संस्था के सचिव प्रदीप मारकुस के साथ विवेक बादल बाजपुरी ने अपनी कविताओं और शायरी से पूरी महफिल का समा बाँध दिया । जिला अध्यक्ष निरवैर सिंह ने कार्यक्रम में पहुचे सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस को हर्ष उल्लास से मनाने की बात कही।
विद्यालयों के बच्चों ने अपने सांसकृतिक कार्यक्रम से देश प्रेम की झलक प्रस्तुत की। पूर्व सैनिकों ने अपने बॉर्डर और लड़ाई के अनुभव साझा किये। समाज में घटते देश प्रेम, राष्ट्र प्रेम, भाईचारे पर गहन चिंतन किया । समाज को इस सबके लिए जागरूक करने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक शिव अरोड़ा ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता जाहिर की। पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं सहित कार्यक्रम में पहुंचे सी एफ ओ ईशान कटारिया ,एम एन ए रमेश चंद्र दुर्गा पाल ,संरक्षक दिवाकर पांडे ,राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ,किसान संगठन के राषटीय अध्यक्ष राजेश प्रधान, कोषाध्यक्ष यशपाल राठी समाजसेवी और कारोबारी बंशीधर गुंबर,सहित सभी अतिथियों का स्वागत शॉल उड़ा व प्रशस्ति पत्र देकर किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष सरदार निरवैर सिंह ,सचिव अध्यक्ष प्रदीप मार्कुस ,महानगर अध्यक्ष राजेश पुंशी,किच्छा नगर अध्यक्ष महेश पाल सिंह, निर्मलजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।