– इंडिया नज़र ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस से 5 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से किया जाएगा सम्मानित।
सम्मानित होने वालो में पहला नाम है निरीक्षक जीतो कंबोज का (प्रभारी AHTU रुद्रपुर) है। जिन्होंने 81 गुमशुद्दाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया और 68 बेसहारा बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया। वेश्यावृत्ति में लिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया गया।
इसमें दूसरा नाम है सब इंस्पेक्टर मनोज धौनी जो वर्तमान में चौकी प्रभारी सूर्या है। इन्होने नानकमत्ता क्षेत्र के आगजनी की घटना का खुलासा तथा थाना झनकईया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा कराया गया।
सम्मानित होने वालो में तीसरा नाम कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला का है, जो थाना आईटीआई में तैनात है। इन्होने नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण करने व थाना काशीपुर क्षेत्र से हत्या के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
चौथा नाम कॉन्स्टेबल ललित कुमार का है, जो एसओजी रुद्रपुर में तैनात है। इन्होने थाना झनकईया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
सम्मानित होने वालो में कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर में तैनात है। इन्होने 50 हजार के ईनामी को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
जिले एसएसपी डा मंजुनाथ टीसी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी गई है।