– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – यहां रुद्रपुर रोड पर स्थित हेरिटेज वैंकट हाल में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट एवं प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, प्रदेश संघठन मंत्री अजय कुमार सहित अन्य प्रदेश और जिले के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला है।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश की आज़ादी मिलने के बाद 14 अगस्त 1947 को अखंड भारत के विभाजन की विभीषिका झेलनी पड़ी थी। विभाजन के समय करोडो परिवारों को इसका दंश झेलना पड़ा था। ऐसे लोगो ने न केवल अपने परिवारों के सदस्यों को खोया बल्कि अपना सब कुछ छोड़ कर भागना पड़ा था।
श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगो को सम्मानित कराने का निर्णय लिया था। इस कार्यक्रम को देश भर में किया जा रहा है और ऐसे बुज़ुर्ग परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है। जिन्होंने इस दर्द को सहा है।
कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में यह कार्यक्रम दो बार हो चुका है, इस बार इसे किच्छा में किया जा रहा है। कार्यक्रम में 30 से ज़्यादा लोगो को सम्मानित किया जायेगा।