– इंडिया नजर ब्यूरो
किच्छा – क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बांग्लादेश में मौजूदा बिगड़ते राजनीतिक माहौल में तथा विगत दिनों से बांग्लादेश में चल रहे उत्पात के माहौल के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बंगाली समुदाय के साथ अत्याचार व लूटपाट कि खबरे आ रही है, जो की अति चिंता का विषय है।
जैसा कि ज्ञात है कि विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में छात्र संगठन सरकारी नौकरियों में आरक्षण का विरोध कर रहे है. छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से पद छोड़ने की मांग की और सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की है। बांग्लादेश में लोग अपनी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना ही मुल्क छोड़ना पड़ा जिसके बाद वहां माहौल और बिगड़ गया और भारी तादात में लोग मारे गए हैं। वहां रह रहे हिंदू तथा बंगाली समुदाय के लोगों के साथ बर्बरता व अत्याचार की खबरें आ रही है। जिससे लगातार वहां के लोगों में भय का माहौल है और अधिकांश बंगाली समुदाय के लोग ऐसे भी हैं जिनके रिश्तेदारी भारत से ताल्लुक रखती है।
विधायक बेहड ने कहा कि भारत सरकार को इस विषय में अपनी गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कोई निर्णय लेना चाहिए तथा बांग्लादेश में चल रहे माहौल में अपना हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे वहां रह रहे भारतीयों के साथ ही हिंदू तथा बंगाली समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान कराई जानी चाहिए. अन्यथा बांग्लादेश में माहौल और खराब हो सकता है और जान माल का अधिक नुकसान हो सकता है।
बेहड ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है और वे केंद्र सरकार से मांग करते है कि बांग्लादेश में अपने लोगों क़ो सुरक्षा प्रदान कराई जाये।