– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर बर्बर अत्याचारों के खिलाफ आज बंगाली समुदाय के दर्जनों नागरिको ने प्रादेशिक बंगाली समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी उदय राज सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित रक ज्ञापन सौपा।
इस ज्ञापन में कहा गया था कि बांग्लादेश में घटी राजनैतिक हिंसा में हिन्दू समाज के नागरिक हिंसा के शिकार हो रहे है। उनकी हत्याएं की जा रही है जिससे यहां बंगाली समाज के लोग दुखित है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यहां बसे बंगाली परिवारों के काफी रिश्तेदार बटवारे से पूर्व वहा रह गए है। वो हिंसा के सबसे ज़्यादा शिकार हो रहे है। भारत सरकार को बांग्लदेश सरकार से हिन्दुओ की सुरक्षा की मांग करनी चाहिए। जिससे हिन्दू परिवार वहा सुरक्षित रह सके।
यह ज्ञापन बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर गांगुली की और से दिया गया है। इसमें जीवन राय, एसपी सरकार, विकास विश्वास परिमाल राय सहित काफी बंगाली समुदाय से जुड़े लोगो के हस्ताक्षर है।