– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – ट्रांजिट कैंप में ज्वैलर्स प्रेम शंकर सैनी द्वारा कई लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने और शहर छोड़ कर भाग जाने से रोषित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा,और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में थाने का घेराव किया।
बाद में थाना इंचार्ज भरत सिंह को ज्ञापन देकर भगोड़े ज्वेलर्स प्रेम शंकर सैनी को गिरफ्तार करने की मांग की, और पीड़ितों को उनका रुपया और सोना चांदी वापस दिलाए जाने की मांग की। इससे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के लोग थाना ट्रांजिट कैंप के सामने एकत्र हुए,जहां उन्होंने थाना इंचार्ज भरत सिंह से मुलाकात की। उनको पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रेम शंकर सैनी ज्वेलर्स एक दर्जन से भी अधिक लोगों के कई करोड़ रुपये और सोना चांदी लेकर फरार हो गया है, लोगों ने आरोप लगाया कि 0 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी का कोई भी पता नहीं लगाया गया है, जिससे पीड़ित परेशान है। बाद में थाना इंचार्ज भरत सिंह ने कांग्रेस जनों को और पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि वह जल्दी ही इस मामले का खुलासा करेंगे, और पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ चिलाना,जिला कांग्रेस के महामंत्री योगेश चौहान,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l