– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – अब किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा अपने खिलाफ झूठी और मनगढंत शिकायत के गुमनाम पत्र को वायरल करने वालो और उनकी छवि को धूमिल करने वालो के खिलाफ एक्शन में है। उनके विरुद्ध मानहानि की कार्यवाही कर सकते है, इसके लिये वो कानूनी सलाह ले रहे है।
आपको बता दे कि पिछले दिनों चार पेज के पीडीएफ को कुछ ग्रुपो में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस पत्र में पीड़ित के रूप में समस्त पुलिसकर्मी किच्छा कोतवाली लिखा गया था और किसी एक के अपठित हस्ताक्षर थे, पत्र में बीस बिन्दुओ की शिकायत की गई थी।
अचरज की बात यह है कि किसी भी पुलिस कर्मी का कोई नाम नहीं था और न ही कोई साक्ष्य दिया गया था। पत्र में शिकायत को ऐसे प्रस्तुत किया गया था, जिससे सनसनी फेल जाये। बताया जाता है कि जब इस पत्र के वारे में विभाग के अधिकारी द्वारा जांच की गई तो किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की।
अब सवाल यह है कि किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा के खिलाफ किसने साजिश रच कर इस पत्र को वायरल करके उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है ?
सुंदरम शर्मा का कहना है कि उनके विरुद्ध जानबूझ कर छवि धूमिल करने की कोशिश की गई हैं, अब वो इस मामले में अपने विरुद्ध सोशल मीडिया में झूठी शिकायत को वायरल करने वालो के विरुद्ध मानहानि करने के लिये सलाह ले रहे है।