‘‘अध्यापिका को एक तरफा पसंद करती थी और अट्रैक्शन न मिलने व डांटना की वजह से तथा एग्जाम में नंबर कम करने की वजह से गुस्से में आकर अपलोड की गई थी फ़ोटो”
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – जिले के बाजपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, एक पूर्व छात्रा को अपनी महिला टीचर से इस कदर एक तरफा प्यार था कि वो उसके लिये पागल थी। लेकिन जब एकतरफा प्यार को महिला टीचर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया और उसके साथ डॉट डपट की और एग्जाम में नंबर भी काम दिये जिससे गुस्से में आकर इस छात्रा ने खतरनाक कदम उठा लिया।
अपनी महिला टीचर को सबक सिखाने के लिये पहले तो उनके नाम से फेक इस्टाग्राम आईडी बनाई और फिर फोटो एडिट करके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। शिकायतकर्ता द्वारा थाना बाजपुर में आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में मेरे नाम से नामक फेक आईडी बनाकर हम अध्यापिकाओ की अश्लील फोटो एडिट कर व आदर्श कन्या इन्टर कालेज बाजपुर की फोटो अपलोड की गयी है। जिससे समाज व रिश्तेदारी मे हमारी बेईज्जती होने के कारण हमे मानसिक आघात पहुँचा है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसपर तत्काल कार्यवाही कर धारा 509 ख IPC व 67 IT एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान द्वारा की गई। उन्होंने इंस्टाग्राम आईडी के सम्बन्ध में साईबर सैल रूद्रपुर को लिखा।
साईबर सैल रूद्रपुर से मोबाईल की कैफ आईडी निकाली गयी है। TRUE CALLER आईडी चैक की गयी, तो मोबाईल नम्बर पर एक नाम प्रदर्शित हुआ। पीडिता से उपरोक्त सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह हमारे स्कूल की छात्रा रही है। जिसने वर्ष 2022-2023 में 12वी पास की है। यह छात्रा मुझे पसन्द करती थी और आये दिन गिफ्ट लाती थी। उपरोक्त दोनो मोबाईल नम्बरो की CDR निकालकर विश्लेषण किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया। जिसके बाद छात्रा को पूछताछ के लिये लाया गया।
पूछताछ में छात्रा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया गया कि वो अपनी महिला टीचर को पंसद करती थी। लेकिन उनके द्वारा पसंद ना करने और एग्जाम मे नंबर कम देने की वजह से गुस्से में आकर उसने अपनी टीचर की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड की थी। पुलिस के साथ इस अजीबोगरीब मामले से हैरान है।