– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – देश के बटवारे का दंश झेल चुके विस्थापित पंजाबी परिवारों के बुज़ुर्ग सदस्यों को इस बार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह आयोजन हर वर्ष आयोजित होगा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस वर्ष किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 15 से ज़्यादा ऐसे लोगो को सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने अपना घरबार छोड़ कर काफी कष्ट झेले है और कई लोगो ने अपने परिवार के सदस्यों को भी खोया है। अपना सब कुछ छोड़ा, तमाम चुनौतियों से उन्हें जूझना पड़ा। वो हमारे लिए स्वतंत्रता सेनानी की तरह है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे लोगो का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम के लिये तैयारियां चला रही है और समाज से जुड़े लोगो के बीच वार्ता चल रही है। यह आयोजन भव्य होगा और इसमें इससे जुडी फिल्म और पोस्टरों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।
इस अवसर पर संजीव खन्ना, कुंदन लाल खुराना, सुभाष तनेजा, जायसवाल, प्रमोद ठुकरा, राज कुमार बजाज, राजू पाहवा, सोनू अरोरा, मनोज गाँधी आदि लोग मौजूद थे।