



किच्छा – क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि उनके द्वारा जिला योजना में दिए गए प्रस्तावों में जिला योजना के तहत 225.90 लाख की लागत के 15 प्रस्तावो को मंजूरी मिल गयी है. तथा इन कार्यों को कराये जाने हेतु लगभग 1.78 करोड़ की धनराशि सम्बंधित विभागो को सरकार द्वारा जारी भी कर दी गयी है।
विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि क्षेत्र में ग्रामीण इलाको में प्राथमिकता के आधार पर विकासीय कार्य कराये जा रहे है और नई विकास योजनाओ के प्रस्ताव भी बनाये जा रहे है। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ग्राम छूटेगा नहीं,बिना किसी भेदभाव के काम कराये जा रहे है।

जिला योजना के तहत किच्छा डाम वाली सड़क से आदित्य सिंह के फार्म की ओर सड़क का निर्माण जिसकी लागत 8 लाख, नारायणपुर कोठा नहर में लाइनिंग का कार्य जिसकी लागत 10 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में 2 शौचालय निर्माण लागत 5.50 लाख, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कक्षा में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 28 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुर्कागोरी में एक कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 14 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बखपुर में मरम्मत कार्य लागत 3 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में मरम्मत कार्य लागत 5 लाख, किच्छा में वार्ड नंबर -02 आजाद नगर में पंजाबी कॉलोनी तथा गुरुकुल स्कूल में राजकुमार मौर्य के घर 800 सड़क का निर्माण कार्य लागत 40 लाख रूपये, किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में स्वागत द्वार का निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम शांतिपुरी नंबर दो (सत्संग आश्रम) में आर्टिजन कूप का निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम नजीमाबाद रुद्रपुर सानी में आर्टिजन कूप निर्माण लागत 8 लाख, लालपुर नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत खराब नलकूप रिबोर का कार्य लागत 30 लाख, किच्छा क्षेत्र की नगरी एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं का संचालन व रखरखाव कार्य लागत 20 लाख, किच्छा नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत खराब नलकूप रिबोर का कार्य (बलवंत कॉलोनी जलकल परिसर) लागत 30 लाख, किच्छा नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी/ आवास विकास में पाइप लाइन संबंधी कार्य लागत 11.40 लाख से कराया जायेगा। .
जिला योजना में तहत गन्ना विभाग से 1 कार्य, सिंचाई विभाग रुद्रपुर से 1 कार्य,शिक्षा विभाग के 5 कार्य, लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर का 1 कार्य,पर्यटन विभाग एक 1, लघु सिंचाई विभाग के 2 कार्य तथा जल संस्थान से संबंधित 4 कार्य प्रस्तावित हुए है तथा इन सभी विभागों को 177.70 लाख रूपये की धनराशी की प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा बहुत ही शीघ्र इन सभी प्रस्तावों पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा|