– इंडिया नजर ब्यूरो
किच्छा – पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले और नदिया उफान पर आ गई है।
रुहेलखंड नहर खंड बरेली के सहायक अभियंता प्रथम ने जानकारी दी है कि हल्द्वानी के गौला बैराज से 55000 क्यूसेक पानी आज रात्रि 9 बजे छोड़ा गया है। जिससे लालकुआं के अलावा किच्छा क्षेत्र के पुरानी मंडी, सिरौली कला,पुलभट्टा और सतुईया क्षेत्र में नदी किनारे बसे लोगों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।
उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी से प्रभावित इलाकों में सूचना देकर नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की हिदायत दे दी गई है।
आपको बता दे पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने से वहा का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
किसी भी संभावित घटना से निबटने के लिए प्रशासन निगाह बनाए हुए है।
