


रुद्रपुर – उत्तराखंड की हसीन वादिया फिल्मकारों की पहली पसंद रही है,लेकिन अब बॉलीवुड से अलग हटकर उत्तराखंड के फिल्म निर्माता भी हिंदी फिल्मो में अपना हाथ आज़माने लगे है। ऐसे ही एक निर्माता डा० उदय पंत की उत्तराखंड की पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना आकाश’ की शूटिंग पूरी हो गई है। यह फिल्म शिक्षा पर आधारित है, जो रिलीज़ होने के बाद दर्शको को पसंद आयेगी।
‘अपना आकाश’ की उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पाटिया गॉव में बने होमस्टे पर चालीस सदस्यीय यूनिट के साथ शूटिंग की शुरुआत की थी। होम स्टे उत्तराखंड की विलेज टूरिज़्म योजना की नई पहल है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग डीनापानी,कसारदेवी और मैदानी क्षेत्र के रुद्रपुर के मुख्य बाज़ार के एक रेस्टोरेंट के अलावा एक फार्म हाउस पर भी हुई। फिल्म की 15 दिवसीय शूटिंग सौ प्रतिशत उत्तराखंड में ही हुई है।


फिल्म की निर्देशन टीम से जुड़े चर्चित मॉडल, निर्देशक मनीष मेहता ने ‘इंडिया नज़र’ को जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग में बॉलीवुड स्तर की कैमरा और टैक्नीशियन टीम के साथ फिल्म को काफी परिश्रम के बाद शूट किया गया है। उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओ को भी फिल्म में भूमिका दी गई है। किरदारों में उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड के चर्चित हेमंत पांडेय भी नज़र आयेंगे। साथ में कुणाल पंत,रोहित अग्रवाल,चंद्रा बिष्ट,अंकिता परिहार,पदमेंद्र रावत,राजेश नौगाई मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।


सहायक किरदारों में हल्द्वानी के मनमोहन जोशी, हिमांशु तिवारी रुद्रपुर के डा० ललित मोहन उप्रेती,सुनील पंत,अर्पणा सिंह,मदन मोहन बिष्ट, हेम पन्त, अनुग्रह अग्निहोत्री, प्रियांशी, सुखविंदर चावला, शिवम् , विनय पाल, भोला आदि ने अभिनय किया है।
इसके अलावा अल्मोड़ा से दीक्षा बोरा, दीपक बिष्ट, समृद्धि शाह, प्रदीप कुमार, दीपू कांडपाल, ललित तिवारी, संदीप नयाल, साक्षी पांडे ने अलग अलग सहायक भूमिकाओ में किरदार निभाया है।

फिल्म के निर्माता डा. उदय पन्त ने ‘इंडिया नज़र’ को बताया कि ‘अपना आकाश’ की निर्देशन टीम में मनीष मेहता, कुणाल पन्त, और गगन सेठी शामिल थे,जिनके निर्देशन में बेहतरीन दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म के सहायक निर्देशन रीना शाही व नंदिता थी। जबकि सिनेमेटोग्राफरी शकील रेहान खान और राजन सिंह ने की है। यह दोनों कुशल सिनेमेटोग्राफर है और बॉलीवुड की कई फिल्मे कर चुके है।
‘अपना आकाश’ की एडिटिंग का कार्य शुरू हो गया है, इसमें सुंदर गीत के साथ ही उत्तराखंड की बेहतरीन छवि नज़र आयेगी और रिलीज़ के बाद दर्शको को ज़रूर पसंद आयेगी। ‘इंडिया नज़र’ की अग्रिम शुभकामनाये।