

रुद्रपुर – उत्तराखंड के सबसे बड़े शोरूम बंसल साडीज़ एंड हैंडलूम पर रूद्रपुर में पहली बार दी जा रही है मानसून सेल पर 50% तक की भारी छूट। फैशन की दुनिया में ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका यह अकेला ऐसा बड़ा शोरूम है जहाँ एक ही स्थान पर महिलाओं के परिधान के साथ होम डेकॉर की बेहतरीन वैरायटी ग्राहकों की सर्वोच्च पसंद के अनुसार उपलब्ध है।

बंसल साडीज़ के स्वामी रजत बंसल ने बताया कि हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि सर्वप्रथम है। इस बार हमने मानसून सीजन पर अपने शोरूम पर 50% तक की भारी छूट दी है जिसका लाभ सभी ग्राहक उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में महिलाओ को रूद्रपुर में अपनी मनपसंद परिधानों व होम डेकॉर की रेंज नहीं मिल पाती थी जिसके लिए उन्हें खरीदारी करने दिल्ली और बरेली तक जाना पड़ता था। इस कमी को बंसल साडीज़ एंड हैंडलूम का शोरूम पूरा कर रहा है।

यहाँ महानगरों की तरह सबसे पहले नये और मनमोहक डिज़ाइन उच्च क़्वालिटी की रेंज में उपलब्ध कराये जाते हैं। यह शोरूम डॉक्टर्स कालोनी में स्थित है और पंद्रह हज़ार स्कवायर फिट में बना है।
रजत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 50% भारी की भारी छूट कुछ ही समय के लिए है जिसका लाभ सभी ग्राहकों को प्रदान किया जायेगा।
