
इंडिया नजर ब्यूरो
रुद्रपुर – राजनीति नेताओ में बड़े चेहरों के पीछे उनको चमकाने,उनकी विकास योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने के लिये कई टीमें लगी होती है। इसमें प्रमुख काम मीडिया और सोशल मीडिया का रहता है। जो अपने नेताओ के कार्यक्रमों की लाईव कवरेज करने के साथ ही उनकी फोटो से लेकर उनके भाषणों का प्रेस नोट बनाकर प्रिंट,सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया तक भेजते है। यह उनकी टीम का असर होता है कि उनकी टीम का मीडिया प्रभारी कितनी मेहनत करता है।
हमने अपने क्षेत्र में आज भाजपा विधायक शिव अरोरा के मीडिया प्रभारी और साथ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़ को ‘इंडिया नज़र’ आपसे रूबरू करवा रहा है।

भाजपा विधायक शिव अरोरा की टीम के मीडिया का काम देख रहे तीस साल के मयंक कक्कड़ सुबह से लेकर शाम तक विधायक शिव अरोरा की गतिविधियों और उनके कार्यक्रमों को मीडिया और सोशल मीडिया तक पहुंचने का काम करते है। मयंक कक्कड़ ने एमकॉम है और वर्तमान में एलएलबी के छात्र के साथ नगर निगम रुद्रपुर के नामित पार्षद भी है।
उनपर काफी जिम्मेदारियां है,जिसे वो बखूबी निभा रहे है। सौम्य हॅसमुख मयंक कक्कड़ शिव अरोरा के भाजपा में आने और राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़ने के बाद वो सबसे पहले व्यक्ति है जो उनसे जुड़े थे। यह भाजपा से 2015-16 से जुड़े थे। लेकिन कम उम्र में उनके काम करने के ज़ज़्बे को देखकर भाजपा ने मयंक कक्कड़ 2016 से 2018 तक जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओर 2018 से 2020 तक नैनीताल लोकसभा सोशल मीडिया सह सयोंजक का दायित्व रहा है, उन्हें 2023 से जिला का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

इससे पहले मयंक कक्कड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस में भी सक्रिय रहे है। वो विधायक शिव अरोरा के विधानसभा क्षेत्र के एक एक कार्यकर्ता को निजी रूप से जानते है और उनकी समस्याओ का विधायक शिव अरोरा से समाधान कराने में अग्रणी भूमिका में रहते है।
मयंक कक्कड़ का कहना है कि शिव अरोरा जी के साथ जुड़ने पर कई पार विपरीत परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन वो अपने सरल स्वभाव और शांत मन से जनहित के काम करवाते रहे। उनके परिश्रम और लगन को देख कर ही संघठन उन्हें जो दायित्व देता है उसे वो तन्मयता से निभाने की कोशिश करते है।

मयंक कक्कड़ कोरोना काल का जिक्र करते हुए ‘इंडिया नज़र’ को बताते है कि जब डर और खौफ से लोग घरो में बैठे हुए थे। उनकी सेवा के लिये अस्पताल में मरीज़ो को लाने ले जाने के काम के साथ ही आक्सीजन सिलेंडर से लेकर गरीबो के भोजन की व्यवस्था कर रहे थे। आरएसएस से अपने जीवन को दाव पर लगाकर मानवसेवा का सबक सीखा है। इससे आत्मसन्तुष्टि मिलती है।
उनका कहना है कि जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के निर्देश पर जिले से संगठन की खबरे भी देता हूँ। जिसमे पार्टी की नीतिया के साथ ही राज्य सरकार की विकास योजनाओ और जिले में हो रहे कामो को भी आमजन तक पहुँचाना भी मेरी जिम्मेदारी है।
निकट भविष्य में वो राजनीति क्षेत्र से जुड़े रहकर काफी काम करना चाहते है,जिसमे प्रमुख है निर्धनों,बेसहाराओं के लिये काम करना। अभी तो मयंक कक्कड़ की यह शुरुआत है आने वाले वक्त में वो राजनीति में ऊँची उड़ान उड़ेंगे।
