
”रुद्रपुर विधानसभा के जलभराव, कूड़े का पहाड़, शहर में मल्टीस्टोरी पार्किग, मोदी मैदान में इनडोर आउटडोर स्टेडियम, एनएच 87 पर सौन्दर्यकरण जैसे मुद्दे मुख्यमंत्री ने घोषणा में किये शामिल”

रुद्रपुर – उत्तराखंड की सबसे चर्चित रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए शिव अरोरा वैसे तो पेशे से प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट है। लेकिन आठ साल पहले राजनीति की पाली खेलने आये शिव अरोड़ा ने भाजपा के जिला अध्यक्ष से अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी और आज वो राजनीति में ऊचे मुकाम हासिल करते जा रहे है।
विधायक शिव अरोरा अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को कराने के प्रति काफी सजग है,विगत दिनों पन्तनगर में हुई दो जिलो की समीक्षा बैठक में दो जिले के विधायकों ने दस दस प्रस्तावों को मुख्यम्नत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा था। उपरोक्त दस प्रस्तावों में से चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा में शामिल कर लिया है,जो रुद्रपुर के विकास में रुद्रपुर क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।
जो चार विकसिये योजनाये मुख्यमंत्री द्वारा शामिल की गई है उनमे मुख्यम्नत्री के अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल द्वारा घोषणा सचिव को पत्र जारी किया गया है। रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र की जिन योजनाओ को इसमें शामिल किया गया है उनमे प्रमुख है रुद्रपुर शहर की ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के लिये मल्टीलेबल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर चरणवद्ध रूप से निर्माण कराया जायेगा, दूसरा प्रस्ताव उत्तराखंड प्रवेश द्वार पर सुन्दर स्वागत द्वार का निर्माण एवं एनएच 87 मुख्यमार्ग का सिडकुल तक सौन्द्रीयकरण कराया जायेगा, तीसरा प्रस्ताव मोदी मैदान में स्टेडियम (इनडोर एवं आउटडोर) का प्रस्ताव चरणवद्ध रूप से निर्माण कराया जाएगा। चौथी मुख्य समस्या रुद्रपुर में जलभराव व गन्दगी की समस्या के समाधान हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार कर चरणवद्ध रूप से कार्य कराया जाएगा।
आपको बता दे रुद्रपुर शहर औद्योगिक राजधानी होने के साथ साथ यह बढ़ती आबादी के चलते जाम की गंभीर समस्या है। सिचाई विभाग की जमीन पर मल्टीस्टोरी पार्किग निर्माण के अब मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल हो गया है जिसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से करने के लिये प्रदेश सरकार इस पर कार्य करेगी। जो शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
वही नेशनल हाईवे एनएच- 87 जो कुमाऊ का प्रवेश द्वार है जहाँ से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड को आते हैं, कुमाऊ का प्रवेश द्वार बने और साथ ही इंद्रा चौक से सिडकुल तक एनएच 87 का चौड़ीकरण सौन्दर्यकरण का कार्य भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिकता पर करने के लिये अपनी मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया है।
इसके अलावा किच्छा बाईपास रोड स्थित 16 एकड़ में भूमि मोदी मैदान को इनडोर आउटडोर स्टेडियम बनाने उसकी बाउंड्री वाल करने हेतु विधायक ने समीक्षा बैठक में मांग की गई थी। इसे भी मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। जलभराव जो रुद्रपुर क्षेत्र की गम्भीर समस्या थी। जिससे नगर में जल भराव हो जाता था। योजना शुरू होने से समस्या का समाधान होगा।
इन विकास योजनाओ के निर्माण में कुछ साल का समय ज़रूर लगेगा,लेकिन जब यह योजनाए धरातल पर आ जायेंगी,तो इससे नगरवासी लाभान्वित होंगे।
विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर की चार महत्वपूर्ण मुद्दों को अपनी घोषणा में शामिल करने पर उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनहित की ऐसी गंभीर समस्याओ को किसी भी जनप्रतिनिधि ने सामने नहीं रखा था। उन्होंने इन समस्याओ को प्राथमिकता से रखा है, जो क्षेत्र के विकास की दिशा बदलने महत्वपूर्ण कदम है।