
- फिल्म एक रिक्शाचालक के बेटे के आईएएस बनने से प्रेरित है।
- अभिनेता इमरान ज़ाहिद ने फिल्म में बेहतरीन रोल किया है।
- फिल्मकार महेश भट्ट ने अपने किरदार के माध्यम से फिल्म को उचाईया दी।

नई दिल्ली – बॉलीवुड मे बड़े बजट की फिल्मे तो बहुत बनती रहती है,लेकिन छोटे बजट की अभिनेता इमरान ज़ाहिद अभिनीत इसी महीने रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ ने काफी चर्चे बटोरने शुरू कर दिए है। यह एक फिल्म नहीं बल्कि युवाओ में आईएएस बनने के सपनो की उड़ान भी भरती है। युवाओ में यह फिल्म काफी पसन्द की जा रही है।
हालांकि छोटे बजट की फिल्म होने के कारण इसे मीडिया में ज़्यादा स्पेस नहीं मिला,लेकिन कहावत है अगर आप अच्छा काम करेंगे तो आपके चर्चे खुद ही होने शुरू हो जायेंगे। यही ‘दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म के साथ हुआ है। अब इस फिल्म के चर्चे मेन स्ट्रीम मीडिया में होने शुरू हो गए है।

‘अब दिल्ली दूर नहीं’ बॉलीवुड फिल्म एक रिक्शा चालक के बेटे के आईएएस बनने के संघर्ष से प्रेरित सच्ची कहानी पर आधारित है। साईनिंग सन स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म को पत्रकार दिनेश गौतम ने लिखा है, जबकि इस फिल्म का बेहतरीन निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर विनय भारद्वाज,सैयद जी,संजय मावार है। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बहुत कम वक्त में फिल्म अपने कथानक और अभिनेता इमरान ज़ाहिद की उम्दा अदाकारी की वजह से चर्चा में आ गई है। उत्तराखंड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल की दिलकश आवाज़ में गाये गाने को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।


आप को बता दे कि अब दिल्ली दूर नहीं फिल्म की कहानी आईएएस अधिकारी गोबिंद जायसवाल के संघर्ष की कहानी है,कि उन्होंने निर्धन होने के बाद भी और एक रिक्शा चालक के बेटे होने के बाद भी सबसे मुश्किल इम्तिहान को पास करने कक लक्ष्य बनाया और मुकाम हासिल किया।
‘अब दिली दूर नहीं’ फिल्म में अपना किरदार निभाने से पहले इमरान ज़ाहिद ने काफी रिसर्च भी किया था। वो थियेटर के आर्टिस है और फिल्मकार महेश भट्ट के स्टूडेंट है। ऐसे में आप समझ सकते है कि बिहार के एक युवा अभय शुक्ला का किरदार निभाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म ऐसे ही निर्धन और विपन्नताओ का सामना करने वाले छात्रों में बहुत पसंद की जा रही है। आईएएस की ट्रेनिंग हासिल करने वाले संस्थानों में फिल्म की खूब चर्चा हो रही है।


‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म के निर्माता फिल्म विनय भारद्वाज फिल्म के बेहतरीन रिव्यू मिलने से गदगद है उन्होंने ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने की घोषणा कर दी है। जिसमे इमरान ज़ाहिद अर्थात अभय शुक्ला (फ़िल्मी नाम) के आईएएस बनने के बाद की कहानी को दिखाया जायेगा। फिल्म के दूसरे पार्ट में मनोज बाजपेयी और कई बड़े एक्टर को लेने पर चर्चा हो रही है।
‘इंडिया नज़र’ से बातचीत करते हुए फिल्म के अभिनेता इमरान ज़ाहिद ने बताया कि ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म में उनका रोल काफी चैलेंजिंग था। लेकिन अच्छे कथानक और फिल्म के डायरेक्टर ने एक एक फ्रेम को अच्छे से फिल्म में पिरोया है। उनके साथ श्रुति शोडी ने प्रेमिका के किरदार में जान फूक दी है।

मुख्य रूप से फिल्म में अभिनेता इमरान ज़ाहिद (अभय शुक्ला) के आईएएस बनने की कहानी सुनने वाले महेश भट्ट के किरदार ने फिल्म को बांधे रखा और पूरी फिल्म आईएएस का सपना देखने वालों के लिये एक मोटिवेशनका हिस्सा बन गई है।
आईएएस बनने की ख्वाहिशो को यह फिल्म उड़ान दे रही है, उम्मीद की जा रही है धीरे धीरे ही सही फिल्म देश के सभी राज्यों में दर्शक बटोरेगी। इंडिया नज़र की और से फिल्म की कामयाबी की शुभकामनाये।