
रुद्रपुर – जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 मई को पूर्वाह्न 11:30 बजे होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समूह की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने श्री धामी के आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। श्री धामी 3:10 बजे रेडिसन ब्लू से प्रस्थान कर 3:10 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा मकसूदपुर महोम्मदी, लखीमपुर खीरी के लिए प्रस्थान करेंगे।