– हिमांशु तिवारी
रुद्रपुर – बॉलीवुड और छोटे परदे पर धमाल मचाने वाले एक साथ एक दर्जन से भी ज़्यादा फ़िल्मी अभिनेता और अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड छोरी फेम हीरो सौरभ गोयल की शादी समारोह में शिरकत करके यादगार बना दिया। उन्होंने शादी से पहले होने वाली हल्दी की रस्म में जमकर धमाल किया।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में रहने वाले व्यवसायी सुरेश गोयल के पुत्र सौरभ गोयल दस साल पहले अपनी किस्मत आज़माने मुंबई गये थे। जहाँ आज उन्होंने अपना अलग मुकाम बना लिया है। बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराने के बाद अब उनकी ज़िन्दगी में शहनाई बज गई है। उनकी शादी हो गई है।
अभिनेता सौरभ गोयल की शादी से पहले हल्दी रस्म का कार्यकर्म रुद्रपुर के एक नामी होटल में आयोजित किया गया था। जिसमे उनके फ़िल्मी मित्र चिराग सेठी,दानिश पंडोर,जैसन थम, अभिनेत्री आहना कुमरा,दीक्षा सोनकर, गौरव अमिनी,वैभव राज गुप्ता,सैंडी श्रीधर सहित शिरकत की थी। देखिये वीडियो कैसे सौरभ गोयल की हल्दी की रस्म में सबने मिलकर खुशियों का कैसा धमाल मचाया। वीडियो लिंक देखिये :-
आप देख सकते है कि ख़ुशी के इस मौके पर सौरभ के चाचा किशन गोयल, प्रकाश गोयल भाई संदीप गोयल सहित उनके परिवारिक सदस्यों और करीबी मित्रो ने खुशियों के पल को यादगार बनाया।
सौरभ गोयल के पापा सुरेश गोयल जी का कहना है कि यह सब कुछ ईश्वर के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। उन्होंने इस ख़ुशी के पलो में सौरभ के दम्पति जीवन को खुशहाल रखने का आशीर्वाद दिया।