
रुद्रपुर – उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर ट्रांजिट कैंप थानांतर्गत गंगापुर में पुलिस चौकी खोलने की मनाग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस क्षेत्र में लगभग 75000 से अधिक की आबादी निवास करर ही है। इस क्षेत्र में लगातार नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित हो रहे हैं तथा कई नई कालोनियां बन चुकी है, गुरुद्वारा,चर्च,कई मंदिर भी स्थित है,कई माल तथा ज्वैलरी की दुकानें भी स्थित है।
इसके अलावा सिडकुल होने के कारण बाहरी आवासीय क्षेत्र एरिया बन गया है,जहां पर सिडकुल में कार्य करने वाले अधिकतर लोग किराए पर निवास करते है. लोगो की आवाजाही भी काफी हो गई है। जिससे यातायात का दवाब भी अधिक रहता है,जिस कारण आपराधिक वारदात भी बढ़ती जा रही है।

पत्र में विकास शर्मा ने कहा है कि इस क्षेत्र से थाना काफी दूर होने के कारण जनता के लोगों की शिकायतों पर पुलिस समय से न पहुंच पाने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस कारण जनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है, उक्त परिस्थितियों को देखते हुए जनहित एवं सुरक्षा की दृष्टि से गंगापुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना किया जाना आवशयक है। साथ ही उन्होंने गंगापुर रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना हेतु शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने की मांग भी की है।