
– बीती 27 दिसंबर को राईस मिल में हुई वारदात का खुलासा।– एसएसपी डॉ०मंजुनाथ टी सी ने किया घटना का खुलासा।– बदमाशों ने चौकीदार को घायल कर पैसठ हज़ार रूपये की लूट की थी।

किच्छा – नगर की खन्ना राईस मिल में बीती 27 दिसंबर की सार्ड रात घुस कर न केवल 65 हज़ार रूपये की लूट की थी बल्कि वहा चौकीदार सादा सिंह को कुल्हाडी और पाटल से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था,जिससे वो कोमा में चला गया था।
इस वारदात की रिपोर्ट खन्ना राईस मिल के मालिक संजीव खन्ना ने तहरीर दी थी। जिस पर FIR NO- 508/2022 U/S 394 IPC बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना का खुलासा करने के लिये एसएसपी डा मंजू नाथ टी सी के निर्देश पर कई टीमों
को लगाया गया था। साथ ही निकटवर्ती किच्छा से रुद्रपुर, बहेड़ी, पुलभट्टा, बदाँयु, बरेली, बिलासपुर, शीशगढ़, रामपुर, मुरादाबाद क्षेत्र के 500 सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया था।
डा मंजू नाथ टी सी ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि खन्ना राईस मिल में कार्यरत मुनीम सुनील कुमार सिंह ने ही मिल के अन्दर की जानकारी अपने साथियों को देकर लूट की घटना करवायी गयी है।
इस सूचना पर पुलिस ने सुनील कुमार को पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। पुलिस को मुनीम ने बताया कि करन उर्फ कन्नू मेरा बचपन का दोस्त है और मेरा क्लास मेट है। वह खन्ना राईस मिल में नौकरी ढूंढने आता रहता था। मैनें उसे एक दिन खन्ना राईस मिल में 40 से 50 लाख रुपये होने की बात बतायी थी। फिर उसके साथ मिलकर खन्ना राईस मिल मे करने लूट करने की योजना बनायी। जिसमें उसके द्वारा अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा को अपने साथ लिया गया।
तब 27 दिसंबर 22 की रात्रि में लगभग ढाई बजे करन उर्फ कन्नू अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा राईस मिल के अन्दर गये और वहाँ ड्यूटीरत चौकीदार सादा सिंह को कुल्हाडी और पाटल से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया तथा दरवाजा तोड़कर वहाँ चल रहे CCTV के NVR का तार काट दिया। पूरा सामान उलट-पुलट कर दिया तथा मेज की ड्रोर में रखे 65000/ रुपये के साथ- साथ NVR को भी अपने साथ ले गये थे। अगले दिन चारों लोगो ने पुलिस की कार्यवाही को देखते हुये घटना में मिली धनराशी को आपस में बराबर-बराबर बाँट लिया और घटना करने के औजार व सामान को हरियाणा फार्म में स्थित जंगल में छिपा दिया था।
अभियुक्तगण करन उर्फ कन्नू, अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा को 8 जनवरी 23 को सोनू के घर साँई मन्दिर के पीछे से दौड़कर पकड़ा और इन तीनो की निशानदेही पर घटना से सम्बन्धित सामान बरामद कर लिया गया है। अभियोग में धारा 411/120 (B)/34IPC की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के इस खुलासे के बाद व्यापार मंडल ने पुलिस को सम्मानित किया। पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।