

किच्छा – क्षेत्र से दो बार भाजपा के विधायक रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यो के पिछड़ने पर अपना दर्द बयाँ किया साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को किच्छा क्षेत्र के विकास के लिये एक दर्जन से ज़्यादा योजनाओ को स्वीकृति की मांग की।
उल्लेखनीय है कि किच्छा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राजेश शुक्ला इस बार विधानसभा में जाने से पिछड़ गये,वर्तमान में किच्छा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ निर्वाचित हुए है।
राजेश शुक्ला का आरोप है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर हैं, लेकिन क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता की वजह से किच्छा के विकास में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोई एक भी नई योजना स्वीकृत नहीं हुई है। जिससे किच्छा के विकास को पिछड़ रहा है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की एक दर्जन से ज़्यादा विभिन्न विकासिये योजनाओ को स्वीकृत करने एवं उन योजनाओ के लिये धन अवमुक्त करने का मांग पत्र दिया है।
मांग पत्र अटरिया-सिडकुल मार्ग के शेष निर्माण पूरा करने व चौड़ीकरण या फोरलेन निर्माण करने,किच्छा-नगला मार्ग पर खुरपीया गेट के निकट पुल के चौड़ीकरण करने, राज्य योजना से महाराणा प्रताप चौक के निकट क्रॉसिंग से गोला नदी पुल तक 500 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण करने,ग्राम नजीमाबाद माता फार्म 13 सौ मीटर मुख्य मार्ग का पुनर्निर्माण करने, पंतनगर संजय कॉलोनी के आंतरिक 600 मीटर सीसी मार्ग का नवनिर्माण करने, प्रतापपुर में रामायण के खेत से होते हुए नगला मार्ग तक 900 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण करने, किच्छा-दरऊ मार्ग से दरऊ श्मशान घाट से पश्चिम वाली नहर तक मार्ग का नवनिर्माण 12 सौ मीटर निर्माण करने, ग्राम मलसी में पुराने गुरुद्वारे से पार डेरा तक 13 सौ मीटर मार्ग का नवनिर्माण करने, ग्राम शिमला पिस्तोर में सलीम के घर से समरपुरी नहर होते हुए गंगापुर की ओर 2 किलोमीटर मार्ग का नवनिर्माण करने,कनकपुर-प्रतापपुर मार्ग से आशापति त्रिपाठी के खेत होते हुए आबादी तक 600 मीटर मार्ग का नवनिर्माण करने, किच्छा दरऊ मार्ग सुंदरबाग पैलेस के निकट से सिरौली चौराहे तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग का नवनिर्माण करने, किच्छा सुरेंद्रा पेट्रोल पंप के सामने से अंदर आबादी में नहर की पुलिया तक 800 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण करने सहित
सुंदर कॉलोनी प्रतापपुर मार्ग से लोहर्रा कॉलोनी तक 500 मीटर मार्ग का सीसी मार्ग निर्माण की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।