– हिमांशु तिवारी
मुंबई – फ़िल्मी दुनिया में महज़ 20 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा के बल पर तुनीषा शर्मा ने कई बड़ी फिल्मे और सीरियल करके अपना कैरियर शुरू ही किया था,कि वो अपने काम की जगह प्रेम रोग के जाल में फस गई। जिसका परिणाम हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया। अब इस मामले में तुनीषा शर्मा की माँ ने पुलिस में उसके प्रेमी शीज़ान खान के खिलाफ तुनीषा शर्मा को आत्महत्या करने के लिये उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज होने के बाद अभिनेता शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लिया है।
तुनीषा शर्मा के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि शीज़ान खान ने तुनीषा शर्मा से शादी से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर तुनीषा शर्मा डिप्रेशन में थी। तनाव के बाद भी वो सामान्य होने की कोशिश कर रही थी,लेकिन उसे गहरा सदमा लगा था। ऐसी ही हालत में उसने शूटिंग के सेट पर सुसाइड कर लिया।
मुंबई पुलिस अब इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.शीज़ान खान से पुलिस पूछताछ करेगी,पुलिस को 4 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। पूछताछ के बाद तुनीषा शर्मा सुसाइड की पूरी कहानी सामने आयेगी। कुछ लोग इस लव स्टोरी को लव जिहाद का एंगल देने की कोशिश भी कर रहे है, लेकिन पुलिस ने इसे ख़ारिज कर दिया है।