– हिमांशु तिवारी
मुंबई – फ़िल्मी ग्लैमरस का क्या भारी दबाव होता है ? अधिकतर अभिनेत्रियां और अभिनेता इसके शिकार हो जाते है। कोई नशे में अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर लेता है तो कोई आत्महत्या कर लेता है।
ताज़ा मामला टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा से जुड़ा है,जिन्होंने शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या कर ली। तुनिषा शर्मा अभी सिर्फ 20 साल की ही थी जो एक म्यूज़िक एल्बम की शूटिंग कर रही थी। तुनिषा शर्मा ने फिल्म फितूर में भी कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। उसने पांच घंटे पहले ही इस्टाग्राम पर अपनी मेकअप की एक वीडियो शेयर के थी और बिलकुल नार्मल लग रही थी। तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या क्यों की ? यह सवाल अभी गुत्थी बना हुआ है।
शूटिंग के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली ? पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उसने कई फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी अच्छा काम किया था। अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से तुनिषा शर्मा ने ऐसा घातक कदम उठाया। या फिर वो किसी षड्यंत्र का शिकार हुई थी ?