

नोएडा – एमिटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज शुरू हो गया है,यह 15 दिसंबर 2022 और 16 दिसंबर 2022 को हो रहा है। इसमें विभिन्न विषयो पर निर्माता निर्देशकों की दो सौ फिल्मे दिखाई जायेंगी।
कश्मीर फाईल के निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल में 200 से ज़्यादा फिल्मे दिखाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में जाकर फिल्म मेकर का हौसला अफ़ज़ाई करे।
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि इस फेस्टिवल में आपको ऐसी फिल्मे दिखाई जायेंगी जो आप सिनेमा घर में नहीं देख सकते है। इस फिल्म फेस्टिवल में आपको विभिन्न करेक्टर उनकी एक्टिंग और अलग रोमांचिक सामाजिक और सन्देश देने वाली फिल्मे देखने को मिलेंगी।
इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी एमिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लोगो को शामिल होने की अपील की है। इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल फिल्मो बेस्ट फिल्म,बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिये पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा।
निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर
फिल्म निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ‘इंडिया नज़र’ को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओ को ऊर्जा मिलेगी उनका उत्साह वर्धन होगा। इस आयोजन के लिये उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने ऐसा आयोजन किया ,जो फिल्मकारों के लिये काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

आपको बता दे विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की काफी फिल्मे बनाई है,विशेष चर्चा में कश्मीर फाईल है। जिसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही दर्शको देखने को मिलेगा। वो फिल्मे बनाने से पहले उसपर काफी होम वर्क करते है। जिससे उनकी फिल्मे बेहतरीन प्रदर्शन कर पाती हैं।