- आई 10 कार में बनाया गया था ख़ुफ़िया लाकर।
- तलाशी में पुलिस कार देखकर हुई हैरान।
- पुलिस ने चाँदी और नकदी बरामद की
– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिले के पुलभट्टा थाने के नये इंचार्ज कमलेश भट्ट ने आते ही धमाल मचा दिया है। एसओजी प्रभारी से पुलभट्टा इंचार्ज बनते ही उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीमा पर कड़ी चेकिंग की जा रही थी,आज सितारगंज से आती एक आई 10 कार ग्रे कलर जिसका नंबर UK06W-6257 था को रोका तो उसमे बेटे लोग सकपका गये। जिसपर पुलिस कार की सघनता से तलाशी ली। पुलिस तलाशी के दौरान यह देख कर हैरान हो गई कि कार की पिछली सीट पर एक लाकर बनाया हुआ था। जो एक बड़ी चाबी से खुलता था। इस लाकर को जब खोला गया तो जांच टीम का मुँह खुला का खुला रह गया,क्यों कि इस खुफिया लाकर से 63 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद हुए और 11 किलो 580 ग्राम चांदी के आभूषण और बिस्कुट बरामद हुए।
पुलिस ने कार से खटीमा निवासी दो भाइयो अनुपम वर्मा व अमित वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो इस बरामद माल का कोई हिसाब किताब या पर्चा नहीं दिखा सके। पुलिस ने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। मौके पर इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव को दे दी गई है। जो इस मामले की जांच कर पता लगाएंगे कि इनके पास यह मोटी रकम कहा ले आई है और यह कहा जा रहे थे। दोनों भाई ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े हुए बताये जा रहे है। कमलेश भट्ट ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।