
रुद्रपुर – विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से रुद्रपुर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को पुत्री विवाह एव बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता चेक वितरित किये।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मेरी विधानसभा के अनेको क्षेत्र में ऐसी गरीब जनता निवास करती है जिनकी आर्थिक हालत ऐसी नही है जो बीमारी के समय अपने इलाज के खर्च का वाहन कर सके और घर मे अपनी बेटी के विवाह के खर्च को उठा सके जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से ऐसे निर्धन लोगो को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर के हर गरीब हर व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना उस व्यक्ति तक केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ उनको मिले इसके लिये निरन्तर कार्य किया जा रहा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा हर जरूरतमंद की सहायता के लिये उनका विधायक सदैव तत्पर है और उनकी सेवा में खड़ा है।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने गरीब कन्या के विवाह एव बीमारी इलाज हेतु लगभग 30 लोगो को चैक वितरित किये चैक पाने वालों में शिवनगर, रविंद्रनगर दूधियानगर , जगतपुरा आजादनगर सुभाष कालोनी क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस दौरान पार्षद निमित शर्मा, पार्षद शिव कुमार गंगवार, बब्लू सागर, रोबिन विश्वास, महेन्द्री शर्मा, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़ आदि लोग मौजूद थे।