– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड के रुद्रपुर में स्थित सामिआ लेक सिटी आवासीय कालोनी में बहुत जल्द ही उत्तराखंड में पहली बार लग्ज़री फ्लैट्स की लांचिंग होगी है। लांचिंग से पूर्व सामिआ कार्यालय में पंडित शिवा शर्मा द्वारा हवन कराया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर सगीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय कालोनी में बहुत जल्द लग्ज़री फ्लैट्स की लांचिंग की जानीं है। यह फ्लैट्स हाई राईज़ होंगे,जिसमे सभी सुख सुविधाये प्रदान की जायेंगी। इन फ्लैट्स में लिफ्ट भी रहेगी। श्री खान ने बताया कि सामिआ लेक सिटी में सड़को के पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
हवन में सामिआ लेक सिटी होम बायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कक्कड़ भी सम्मलित हुए उन्होंने कहा कि सामिआ ग्रुप निरंतर प्रगति की और अग्रसर हो रहा है। इसके लिये उन्होंने ग्रुप से जुड़े सभी लोगो को बधाई और शुभकामनाये दी।
परियोजना प्रबंधक चमन सिंह गुज्जर ने कहा कि आवासीय कालोनी में लग्ज़री फ्लैट्स लांचिंग की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इसका निर्माण प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर सामिआ ग्रुप के मार्केटिंग मैनेजर सैफुल्लाह,आकिल मलिक,गौतम रमोला,समीर आर्या,अजय चौधरी अलावा सामिआ लेक सिटी होम बायर्स एसोसिएशन के संरक्षक गगन वाही,बीएस कामरा, सांत्वना शर्मा,विधुत भट्टाचार्य सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।