

किच्छा – पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भारत सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव के सैफई आवास पहुंचकर नेता जी को अपनी श्रद्धांजलि दी !
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया! शोक व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी सच्चे अर्थों में नेता थे, वे गांव, गरीब, कमजोर व नौजवानों की आवाज थे, संघर्ष के पर्याय थे। कार्यकर्ता की प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ाना उन्हें बखूबी आता था, उनका दिल बड़ा था, मतभेदों के बावजूद वो सभी का सम्मान करते थे, मैंने राजनीति की शुरुआत में उनसे बहुत कुछ सीखा, उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्नेह व विश्वास करना जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा।
नेता जी का उनसे व्यक्तिगत लगाव ही तत्कालीन रक्षा मंत्री भारत सरकार के रूप में मुलायम सिंह यादव शुक्ला फार्म रुद्रपुर आवास पर आए थे ! मुलायम सिंह यादव द्वारा ही मुझे राजनीति में आगे बढ़ाते हुए नए राज्य उत्तरांचल का गठन होने के बाद सन 2002 के हुए विधानसभा चुनाव एवं 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आयी है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, डिम्पल यादव, धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान बड़े भाई दिनेश शुक्ला, अवनीश पाठक समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए समर्थक मौजूद थे।