

किच्छा – जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश निर्देश दिये।
प्रत्येक सोमवार को विधायक बेहड के कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसमें वह तमाम क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हैं। जिसको लेकर उनके कार्यालय पर फरियादियों का तांता लगा रहता है। क्षेत्रीय विधायक के समक्ष क्षेत्र वासियों ने राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं रखी।

श्री बेहड ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल मैं निस्तारण कराया जायेगा.वार्ड नंबर 6 बंडिया निवासियों ने पानी भी पीने की समस्या से अवगत कराया जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए जल संस्थान के अधिकारियों ने सही करने के निर्देश दिए। सोनेरा में 600 मीटर सड़क निर्माण हेतु एवं शांतिपुरी नंबर 2 में पानी लीकेज की समस्या हेतु अवगत कराया जिसे तुरंत कार्रवाई करते हुए विधायक बेहड़ ने निर्देशित किया।
विधायक के जनसंवाद कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, गुड्डू तिवारी,भूपेंद्र चौधरी, सुनील ठाकुर, विजय यादव, गुरदास कालरा,अजीत पूर्व प्रधान ,ताहिर मालिक ओमप्रकाश दुआ,नजाकत खान,जगरूप सिंह,सुनीता कश्यप, रंजीत,सत्येंद्र सिंह, जमील अहमद, रक्षपाल, ऍम यू खान,गोल्डी,करन दुआ,फरियाद शाह,जीवन जोशी,दीप हँसपाल,आदि लोग मौजूद थे।