– कैबिनेट मंत्री के साथ विधायक शिव अरोरा,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना के साथ मेयर रामपाल भी रहे मौजूद– आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल,अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से कैबिनेट मंत्री के साथ कार से पर्दा उठाया।


रुद्रपुर – उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल, अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से कार से पर्दा उठाकर नई कार ‘ग्रैंड विटारा’ की लांचिंग की। इससे पहले से पूर्व दीप प्रज्ज्वलित किया गया और फीता भी काटा गया।

आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की कार ‘ग्रांड विटारा’ की आज आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर में भव्य लांचिंग की गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस कार के अंदर सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है। सबसे बड़ी वात यह है कि इस कार का ऐवरेज 27-28 प्रति लीटर का दावा किया गया है,आज हर आदमी चाहता कि गाड़ी इकोनॉमी हो। एक समय वो था, जब गाड़ी लेकर चलते थे तो 50-60 किलोमीटर पर जाकर गाड़ी गर्म हो जाती थी। मगर अब ऐसा नही है, अब गाड़ी लगातार कई सौ किलोमीटर मीटर चल जाती है। टेक्नोलॉजी काफी बदल गई है। साथ ही उन्होंने आकांक्षा ऑटोमोबाइल के एमडी व उनके परिवार को बधाई भी दी।
पुनीत अग्रवाल – एमडी, आकांक्षा ऑटो मोबाइल
वही आकांक्षा ऑटो मोबाइल के एमडी पुनीत अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी ने देश की मार्केटिंग को देखते हुए सारे फीचरों से लैस यह गाड़ी ‘ग्रांड विटारा’ को मार्केट में उतारा है। जिसका काफी क्रेज़ भी देखने को मिल रहा है, यह गाड़ी 4×4 भी है। उन्होने बताया अब तक उनके शोरूम पर 150 गाड़ियां बुक हो चुकी है और आज भी लॉन्चिंग के अवसर पर आई इस कार को देखकर काफी लोग अभी भी बुकिंग करवा रहे है।
टीडीएम नीरज मौर्या ने बताया कि यह गाड़ी सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफार्म पर बनी हुई है। इस गाड़ी में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी 177 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी 5 किलो वाट के सिंक्रोनाइज मोटर के साथ देती है। जिसके चलते 28 का माइलेज मिलता है। इसके अलावा इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल मोड पर अप टू 40 किलोमीटर तक चला सकते है। स्पीड पर आपकी ओवरऑल ड्राइविंग का 60% टाइम गाड़ी इलेक्ट्रिकल मोड़ पर रहती है जिसके चलते काफी बेनिफिट मिलता है कि गाड़ी आपको बेहतर माइलेज भी देती है। ग्रैंड विटारा के अंदर मारुति सुजुकी ने पहली बार पैनोरमिक सनरूफ लॉन्च किया है, 4×4 के साथ इसका वेरिएंट बिल्डअप कुछ इस तरह से है कि इसमें आपको स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पांच वेरिएंट मिलते है जिसमे जेटा, अल्फा और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में आपको दो वेरिएंट मिलते हैं डेल्टा प्लस, अल्फा प्लस इसके अलावा एक आपको ऑल व्हील ड्राइव में भी मिलता है।
इस अवसर पर विजेंद्र मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, सीईओ मुरारी चौधरी, तजिंदर सिंह, सौरभ सिन्हा, अंतरिक्ष शर्मा भाजपा नेता अमित नारंग, योगेश वर्मा, एड. प्रमोद मित्तल आदि समेत स्टाफ, कर्मचारी एवं ग्राहक मौजूद थे।