
– संगीत और फूलो की बारिश के साथ हुई भव्य लॉन्चिंग.– आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर हुआ भव्य समारोह.– एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एमडी पुनीत मित्तल ने संयुक्त रूप से गाड़ी से पर्दा उठाकर किया शुभारम्भ.

रुद्रपुर – भारत की कार बनाने वाली कंपनी मारुति सजूकी कुछ न कुछ ऐसा धमाल करती रहती है,जिससे नई जनरेशन मारुति कार की दीवानी हो जाती है। ऐसा ही धमाका इस बार कार निर्माता कंपनी ने किया है। कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन के लिये आधुनिक और इलेक्ट्रानिक उपकरणों से सज्जित नई मारुति सुजुकी ब्रेजा 2022 का निर्माण किया है।
इस कार की आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर धमाकेदार लॉन्चिंग फूलो की बारिश और मधुर संगीत के बीच की गई। लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल के साथ बिजेंदर मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल ,सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से पहले दीप प्रवज्जलित किया उसके बाद गाड़ी से पर्दा उठाकर लांचिंग की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने आकाँक्षा ऑटोमोबाइल स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि इंडियन कंपनी की यह देसी कार किसी भी विदेशी कार से बेहतर है। इससे हमे प्राउड फील होता हैं, कार की लांचिंग पर सभी को शुभकामनाये देता हूँ।
आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल ने कहा कि इस नई कार का इंटीरियल काफी बदला हुआ है,सब कुछ आधुनिक और ग्राहकों की सहूलत को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह नई ब्रेजा गाड़ी लोगो की कसौटी पर खरी उतरेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार की शुरुआती कीमत 7.99लाख से लेकर रु 13.96 लाख रखी गई है। नई ब्रेजा मारुति सुजुकी की पहला माडल है, जिसमें इलैक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायस असिस्ट के साथ 9 इंच इंफोटेनमेंट स्की्न , Arkamys का म्यूजिक सिस्टम, एम्बिएंट लाईटिंग और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कूल ग्लोब बॉक्स भी दिया गया है।
पुनीत अग्रवाल ने बताया कि नई ब्रेजा में पहले से ज्यादा एडवांस 1.5 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, क्योंकि 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।
गाड़ी की लॉन्चिंग के समय कंपनी के सीईओ मुरारी कुमार चौधरी, वी.पी. तजिंदर सिंह, सेल्स हेड सौरव सिन्हा एवं मैनेजर अंतरिक्ष शर्मा व पृवीन सिंह सहित काफी संख्या में लोग नई ब्रेजा को देखने के उपस्थित थे।