– नाहिद खान
नैनीताल – उत्तराखंड में पिछले दस सालो से देहरादून के तीन दोस्तों की बनाई गई लाईन प्रोडक्शन की कंपनी इम्प्रेशन ग्रुप ने धमाल कर दिया है। यह ग्रुप राज्य में फिल्म निर्माताओं को अनुमति से लेकर लोकेशन,आने जाने और खाने पीने की सुविधाये मुहैया करवाता है। इस कम्पनी के भरोसे बड़े बड़े फिल्मकारों ने अपनी फिल्मो की शूटिंग बिना किसी असुविधा के पूरी की है।
इम्प्रेशन ग्रुप लाईन प्रोडक्शन के अतुल पैन्यूली ने ‘इंडिया नज़र’ को जानकारी देते हुए बताया कि इम्प्रेशन ग्रुप में उनके अलावा मयंक तिवारी,मयंक सिंह है,जो पिछले दस सालो से लाईन प्रोडक्शन का काम बखूबी कर रहे है। इस कंपनी का काम मुंबई से फिल्म निर्माताओं का लाना और उनको लॉजिस्टिक स्पोर्ट देना जिसमे उनके रहने खाने, पीने,आने जाने की सुविधा के साथ खूबसूरत लोकेशन उपलब्ध कराना है।
अतुल पैन्यूली का कहना है कि इसके अलावा उत्तराखंड की प्रतिभामान स्थानीय कलाकारों को काम दिलाना भी प्रमुख है। उनके लाईन प्रोडक्शन से होटल व्यवसाय,लेवर ट्रांसपोर्टर और अन्य काफी लोगो को रोज़गार मुहैया हो रहे है।
अतुल पैन्यूली ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उत्तराखंड में पिछले दस सालो में इम्प्रेशन ग्रुप सौ से ज़्यादा बड़ी हिंदी व अन्य भाषाओ की फिल्मो,वेब सीरीज़ और एड फिल्मो में लाईन प्रोडक्शन का काम कर चुका है। वर्तमान में उनकी लाईन प्रोडक्शन की हिंदी फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग का समापन हो चुका है। जिसमे मुख्य भूमिका में फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने काम किया है। ब्लर जल्दी रिलीज़ होने वाली है।
उनके इम्प्रेशन ग्रुप ने जिन फिल्मो के लिये काम किया है उनमे प्रमुख है अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला, शाहिद कपूर की जर्सी,स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर,तड़प,हसीन दिलरुबा, शिवाय, शाहिद कपूर की कबीर सिंह,परमाणु,बाटला हाउस,फोरेंसिक,मिली, सहित अनेक बड़ी फिल्मे है।
अतुल पैन्यूली का कहना है कि उत्तराखंड में उनके कोर्डिनेटर है जो उनको स्थानीय कलाकारों के चयन में मदद करते है। साथ ही जल्द ही बड़े निर्माताओं के कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। जल्द ही कुछ और बड़ी फिल्मो की शूटिंग उत्तराखंड राज्य में होगी।